देवास जिले में कोरोना ने दी दस्तक, 03 मरीज मिले पॉजीटीव
देवास। लॉकडाउन के आधे समय बीत जाने तक देवास जिले के सभी सैम्पल नेगेटिव पाये गए थे। आधा समय बीत जाने के बाद भी कोई पॉजीटीव मरीज नही मिला था। देवास के लोगों में पॉजीटीव मरीज मिलने के बाद दहशत का माहौल जागृत हो चुका है। जिले में जो कोरोना पॉजीटीव मरीज पाये गए हैं उनमें से दो देवास शहर के निवासी हैं …
• PARMANAND MADHAVAM